आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘बिहारी डकैत प्रशांत किशोर ने आंध्रप्रदेश में लाखों वोट कटवा दिए।’
चंद्रबाबू ने कहा, ‘के चंद्र शेखर राव गुंडागर्दी की राजनीति कर रहे हैं। वो कांग्रेस और टीडीपी के विधायकों को तोड़ रहे हैं। वहीं, बिहारी डकैत प्रशांत किशोर ने आंध्रप्रदेश के लाखों लोगों के वोट कटवा दिए हैं।’
प्रशांत किशोर का जवाब:
प्रशांत किशोर ने ट्वीट में लिखा, ‘एक तयशुदा हार सबसे अनुभवी राजनेता को भी विचिलत कर सकती है। इसीलिए मैं उनके निराधार बयानों से हैरान नहीं हूं।’ श्रीमान जी, अपमानजनक भाषा, जो कि बिहार के प्रति आपके पूर्वाग्रह और द्वेष को दिखाती है का प्रयोग करने की बजाए इस बात पर ध्यान दें कि लोग आपको दोबारा वोट क्यों नहीं देंगे?’
कौन हैं प्रशांत किशोर:
प्रशांत किशोर, फिलहाल जेडीयू के उपाध्यक्ष हैं। इससे पहले उनकी पहचान चुनावी रणनीतिकार के तौर पर हैं। साल 2014 में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का अभियान की चुनावी रणनीति बनाने में प्रशांत किशोर का नाम आता है। भाजपा के अलावा प्रशांत किशोर ने बिहार में जेडीयू और पंजाब में कांग्रेस को भी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।