एक शख्स की नौकरी छूटी तो उसने अपनी पत्नी से रुपये लाने की डिमांड रखी और जब पत्नी इस मांग को पूरी न कर सकी तो उसने पत्नी को ही जिस्मफरोशी के काम में उतार दिया. वह अपने ही दोस्तों को घर लेकर आता था और पत्नी के साथ रेप करवाता था. यह मामला तब सामने आया जब महिला अपने दो बच्चों को लेकर पुलिस थाने पहुंची और पति पर यह गंभीर आरोप लगाए.
यह शर्मनाक करने वाली मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है. यहां एक महिला का अपने पति पर आरोप है कि उसका पति उससे जबरन जिस्मफरोशी करवाता है. दोस्तों को बुलाकर उनसे पत्नी का न सिर्फ सौदा करवाया बल्कि उसका बलात्कार भी करवाया. मना करने पर पीड़ित महिला के साथ उसने मारपीट भी किया. महिला ने बस्ती पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत कर पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
पीड़ित महिला ने बताया कि मेरी शादी कानपुर के रहने वाले पवन कुमार सिंह के साथ हुई. हमारी दो बेटियां भी हुई फिर पीड़िता का पति का उसे यह कह कर मारता-पीटता था कि यह मेरी औलाद नहीं है और तुम लड़का क्यों नहीं पैदा करती. इसको लेकर वह हमेशा मारता-पीटता और गाली देता है. महिला ने यह भी बताया पवन पहले गोवा में टाइल्स का काम करता था पर बाद में उससे वो काम छूट गया.